यूपी में मानसून का कहर: 17 जिले बाढ़ की चपेट में, कई जगह ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रयागराज के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं, जबकि वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और घाटों को पार कर पानी अब सड़कों तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह 6 बजे केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर 72 मीटर पार कर 72.1 मीटर तक पहुंच गया।
#WATCH | Uttar Pradesh | Floodwater enters residential areas as the river flows above the danger mark in Prayagraj. pic.twitter.com/94TqNIu4Ee
— ANI (@ANI) August 4, 2025
17 जिले बाढ़ की चपेट में, प्रशासन अलर्ट पर
प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिनमें प्रयागराज से बलिया तक गंगा किनारे बसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। मिर्जापुर से बलिया तक गंगा उफान पर है। बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत-बचाव कार्य के लिए 11 मंत्रियों की टीम गठित की है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी कर रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Ganga river flows above the danger mark due to continuous rainfall in parts of the state. Drone visuals from Varanasi. pic.twitter.com/lJABbYIIIk
— ANI (@ANI) August 4, 2025
कहीं ऑरेंज, कहीं येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं समेत 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 31 जिलों में येलो अलर्ट है और 64 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Uttar Pradesh. Visuals from Kanpur. pic.twitter.com/xqtfQvMlY6
— ANI (@ANI) August 4, 2025
लखनऊ में स्कूल बंद, सीतापुर में हादसा
लखनऊ में लगातार बारिश के चलते प्रशासन ने आज 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। मलिहाबाद में सर्वाधिक 52.5 मिमी बारिश दर्ज की गई और सोमवार-मंगलवार को भी बारिश जारी रहने का अनुमान है।
वहीं, सीतापुर में बारिश के कारण एक कच्ची दीवार गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई और उनके नाना घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Residents wade through floodwaters in the Jalwanpura area of Ayodhya as the Saryu river overflows following heavy rains in the district. pic.twitter.com/fW3MrxOmOr
— ANI (@ANI) August 4, 2025
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel