इंडोनेशिया के माउंट रिंजानी ज्वालामुखी पर एक ब्राजीलियाई पर्वतारोही जूलियाना मैरिन्स की दर्दनाक मौत ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। 26 वर्षीय जूलियाना 21 जून को ट्रैकिंग के दौरान 12,000 फीट ऊंचे इस ज्वालामुखी की खतरनाक चट्टानों के बीच फिसल गईं और 490 फीट गहरी खाई में जा गिरीं। गिरने के बाद भी उनकी सांसें चल रही थीं, लेकिन खराब मौसम, घना कोहरा और बीहड़ इलाका रेस्क्यू टीम के प्रयासों में बाधा बना रहा। चार दिन तक चले कठिन अभियान के बाद उनका शव बरामद किया जा सका।
जूलियाना पेशे से पब्लिसिस्ट और पोल डांसर थीं। आखिरी वक्त में उन्होंने अपनी मां को एक भावुक संदेश भेजा, जिसमें लिखा, “मम्मी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे बस यही डर है कि कहीं मैं तुम्हें, पापा को या मेरी बहन को निराश न कर दूं। इसके अलावा मुझे किसी मुश्किल से डर नहीं लगता” उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें एक ऐसी महिला ने पाला है जो हर कठिनाई का हल निकाल लेती है और ख्वाब पूरे करने से नहीं डरती। जूलियाना ने कहा कि उन्हीं की तरह वह भी बेखौफ हैं और अपने परिवार के प्यार, देखभाल और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहेंगी।
इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से मिले फुटेज और शुरुआती चीखों से लगा कि वे जिंदा हैं, लेकिन नरम मिट्टी में फंसी होने और खराब विजिबिलिटी के चलते उन्हें सुरक्षित निकालना संभव नहीं हो सका। ब्राजील सरकार ने भी इस हादसे पर दुख जताया और खराब मौसम को रेस्क्यू में सबसे बड़ी चुनौती बताया। माउंट रिंजानी, जो इंडोनेशिया का दूसरा सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है, अपने कठिन रास्तों और खतरनाक परिस्थितियों के लिए जाना जाता है, जो कई बार जानलेवा साबित होते हैं।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel