केंद्रीय राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले के दिनहाटा महकमे के साहेबगंज इलाके में भाजपा विधायक सुकुमार रॉय और पार्टी की महिला पंचायत उम्मीदवार के साथ प्रमाणिक गुजर रहे थे, उसी दौरान उनके काफिले को घेरकर धारदार हथियारों से हमला किया गया। मंत्री के काफिले पर तीर चलाए गए और कटार भी फेंके गए।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि उन पर तृणमूल के लोगों ने हमला किया है। प्रमाणिक ने कहा, “राज्य के मंत्री उदयन गुहा ने हमला करने वालों का नेतृत्व किया। पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन बीचबचाव करने के बजाय तमाशबीन बनी रही।” यह भी आरोप है कि स्थानीय बीडीओ दफ्तर में केंद्रीय मंत्री को प्रवेश करने से रोका गया। उल्लेखनीय है कि गत फरवरी में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले पर बमों से हमला किया गया था, जिसकी सीबीआई जांच चल रही है।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार हो रही हिंसा और राज्य भर में विपक्षी समर्थकों पर हमले की घटनाओं को लेकर भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बालूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने फोन पर भी अमित शाह से बात की है। मजूमदार ने केंद्र सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती सुनिश्चित की जानी चाहिए।
इसके बाद सुकांत ने राजभवन जाकर राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक वार्ता हुई। मजूमदार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्यपाल बोस ने आश्वस्त किया है कि राज्य भर में हिंसा के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इसके कुछ देर बाद राजभवन की ओर से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव सिन्हा को तलब किया गया है। उन्हें आज ही राजभवन आने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के लिये नामांकन दाखिले को केंद्र का राज्य भर में चार लोगों की हत्या हो चुकी है। सबसे अधिक तनाव दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में रहा जहां लगातार सात दिनों तक बमबारी और गोलीबारी होती रही। शुक्रवार को राज्यपाल ने घटनास्थल का दौरा भी किया था। इसके पहले भी राज्य में हिंसा की घटनाओं के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी को तलब का राज्यपाल ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सभी जिलों में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया है। इसके खिलाफ राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश देते हुए कहा था कि राज्य चुनाव आयोग के पास उच्चतम न्यायालय जाने का विकल्प है लेकिन हमारे आदेश का अनुपालन नहीं होगा तो हम खामोश नहीं बैठेंगे। कोर्ट ने कहा था कि जिस तरह से राज्य भर में हिंसा हो रही है उसे देखते हुए हम मूकदर्शक नहीं रह सकते।