इन दिनों अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू के प्रमोशन में लगी कंगना रनौत से खुद उनकी शादी पर सवाल हो रहे हैं. फिल्म के प्रमोशल वीडियो में उन्होंने मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप लगाए. अब कंगना ने कहा है कि मैं शादी करना चाहती हूं और यह भी चाहती हूं कि मेरा अपना परिवार हो… लेकिन, यह सही समय पर ही होगा. कंगना ने अपनी शादी की बात में आगे यह भी जोड़ा कि हर चीज का एक वक्त होता है और अगर वह वक्त मेरी जिंदगी में आना है तो जरूर आएगा. उल्लेखनीय है कि इंडस्ट्री में कंगना का नाम कुछ सितारों से जुड़ा है, लेकिन इन दिनों वह सिंगल हं.
फिलहाल कंगना पूरी तरह से करियर पर ध्यान दे रही हैं. उनके बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स तले निर्देशक साई कबीर श्रीवास्तव की फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 23 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर ने बॉलीवुड के एक जूनियर आर्टिस्ट और एक्ट्रेस बनने की महत्वाकांक्षा पालने वाली लड़की की शादी की कहानी है. फिल्म की कहानी भोपाल और मुंबई में है. ट्रेलर रिलीज पर नवाजुद्दीन ने कहा था कि यह अनोखी प्रेम कहानी है. टीकू और शेरू की पर्सनैलिटी भले ही अलग-अलग है, लेकिन उनका एक ही सपना है.
कंगना अपनी पहली होम प्रोडक्शन को लेकर बहुत उत्साहित हैं. जल्द ही वह पीरियड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में नजर आएंगी, जिसमें वह दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी कंगना ने खुद किया है. फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके बाद कंगना फिल्म चंद्रमुखी 2 कर रही हैं. यह तमिल हॉरर कॉमेडी चंद्रमुखी का सीक्वल है. चंद्रमुखी 2 में कंगना एक राज दरबार की नर्तकी की भूमिका निभाएंगी.