दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों में पुलिस पर हमला करने के आरोपी मोहम्मद अयाज को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अयाज को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
मोहम्मद अयाज पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक अयाज और उसका भाई काफी दिनों से अपना ठिकाना बदल रहे थे। दोनों पिछले तीन साल से फरार थे। जून के पहले हफ्ते में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद अयाज बेंगलुरु में सक्रिय है। उसके बाद जाल बिछाकर उसे 17 जून को गिरफ्तार किया गया।
फरवरी 2020 में मोहम्मद अयाज अपने भाई खालिद और दूसरे लोगों के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था। प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम करके पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें मौके पर मौजूद डीसीपी अमित शर्मा, एसीपी अनुज कुमार घायल हो गए थे, जबकि हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई थी। इस मामले में अयाज फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था।