केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के पटना में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस ने मान लिया है कि वह अकेले नरेंद्र मोदी को हरा पाने में सफल नहीं हो पाएगा। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में मैं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी को हराने में अकेले नाकाम है उन्हें सहारे की जरूरत है।
#WATCH | "I especially thank Congress for publicly announcing that they cannot alone defeat PM Modi and that they need the support of others to do so," says Union Minister Smriti Irani on #OppositionMeeting pic.twitter.com/cxkB5mxXK4
— ANI (@ANI) June 23, 2023
उन्होंने कहा-‘एकजुट होनेवाली ये विपक्षी पार्टियां राष्ट्र को ये संकेत देना चाहते हैं कि उनकी स्वयं की क्षमता मोदी जी के सामने विफल है कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी को हराने में अकेले नाकाम है उन्हें सहारे की जरूरत है।’
84 दंगों के माध्यम से मोहब्बत का इजहार किया था?
वहीं राहुल के मोहब्बत फैलाने वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि 84 दंगों के माध्यम से क्या गांधी खानदान ने मोहब्बत का इजहार किया था? देश में आपातकाल लगाकर निर्दोष हिंदुस्तानियों को जेल भिजवाकर गांधी खानदान ने मोहब्बत का इजहार किया था? क्या पेड़ गिरना और धरती का हिलना मोहब्बत का इजहार किया?