प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने विशेष उपहारों का आदान-प्रदान किया। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को चंदन का डिब्बा और प्रथम महिला जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया। प्रधानमंत्री मोदी विदेशी नेताओं को खास उपहार देने के लिए जाने जाते हैं।
पीएम मोदी ने बाइडन को क्या गिफ्ट दिया?
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष चंदन का डिब्बा उपहार में दिया है। इस डिब्बे में भगवान गणेश की मूर्ति भी है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित पुस्तक ‘द टेन प्रिंसिपल उपनिषद’ के पहले संस्करण की एक प्रति भी बाइडन को भेंट की।
कमला हैरिस को प्रधानमंत्री ने दिया खास गिफ्ट
इससे पहले, जब पिछली बार पीएम मोदी अमेरिका गए थे तो उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को खास गिफ्ट दिया था। प्रधानमंत्री ने उन्हें उनके दादा पीवी गोपालन से संबंधित पुरानी नोटिफिकेशन की एक प्रति भेंट की थी। इस उपहार को पाकर हैरिस की बचपन की यादें ताजा हो गई थीं।
क्वाड नेताओं को खास गिफ्ट
पीएम मोदी ने मई 2022 में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मथुरा के ठकुरानी घाट की थीम पर आधारित सांझी पैनल भेंट किया था। इसके साथ ही, उन्होंने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को मध्य प्रदेश से संबंधित गोंड कला की पेंटिंग और जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को रोगन पेटिंग के साथ लकड़ी का नक्काशीदार बक्सा उपहार में दिया था।
पीएम मोदी ने जी-20 के नेताओं को दिए खास गिफ्ट्स
पीएम मोदी ने पिछले साल नवंबर में जी-20 सम्मेलन के दौरान नेताओं को खास गिफ्ट्स दिए थे। ये गिफ्ट्स भारत की समृद्ध संस्कृति और विविधता को दर्शाते थे। प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को चांदी का कटोरा (सूरत) और किन्नौरी शॉल (हिमाचल प्रदेश) भेंट किया था, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कांगड़ा लघु चित्रकला (हिमाचल प्रदेश) उपहार में दिया था।
विदेशी नेताओं को पीएम मोदी ने क्या-क्या उपहार दिया?
- चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग- मंदारिन भाषा में लिखी गीता
- संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव बान की मून- चरखा पर सूत काटते महात्मा गांधी की बड़ी पेटिंग
- जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे- जापानी भाषा में लिखी गीता, विवेकानंद से जुड़ी किताब और मार्बल का तीन बंदरों वाला स्टेच्यू
- आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट- भगवत गीता, योग पर आधारित किताब
- ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिजाबेथ द्वितीय- असम के मकई बारी क्षेत्र की अवार्डी चाय, जम्मू-कश्मीर की आर्गेनिक शहद
- फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद- ट्री ऑफ लाइफ (ओडिशा के कलाकार भास्कर महापात्र ने इसे रेशम से तैयार किया था।)
- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन – बुकेन्ड्स (इसे लकड़ी, संगमरमर और चांदी से तैयार किया गया था।
- अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा- महात्मा गांधी की लिखी गीता, जिसे खादी से कवर किया गया था और रोगन पेटिंग
- ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रोहानी- सुमेरचंद के रामायण का फारसी अनुवाद वाली किताब, मिर्जा गालिब की फारसी में लिखी शायरी का विशेष संग्रह
- सऊदी के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद- केरल की चेरामन जुमा मस्जिद की सोने की रिप्लिका
- ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला खुमौनी- पवित्र कुरान की सातवीं सदी की एक दुर्लभ पांडुलिपि
- अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- अब्राहम लिंकन की पुण्यतिथि पर जारी डाक टिकट, हिमाचल की हाथ से बनी सिल्वर ब्रासलेट, कांगड़ा घाटी की चाय- शहद और हाथों से बुना जम्मू-कश्मीर का शॉल
- फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिटी मैक्रों- गुलाबी मीनाकारी से तैयार खूबसूरत झुमके
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां को शॉल और पोती मेहरूनिसा को भारतीय ड्रेस भेंट में दी।
जापान के प्रधानमंत्री को चंदन की बुद्ध की मूर्ति उपहार में दिया
जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा को पीएम मोदी ने चंदन की बुद्ध की मूर्ति भेंट की। जापान में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। जापान दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने बौद्ध मंदिरों का दौरा किया था।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को चांदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज भेंट किया था। इसे काशी में तैयार किया गया था।
वहीं, अपनी इजरायल यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को तांबे की प्लेटों के दो सेट भेंट किए थे, जिसे केरल में बनाया गया था।