महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग पर तंज कसते हुए कहा कि जो उद्धव ठाकरे बीजेपी हर महबूबा मुफ्ती के साथ गठबंधन को लेकर सवाल उठाते थे, आज वो खुद उनके साथ बैठे हैं।
ये ‘परिवार बचाओ’ गठबंधन है ❗
सभी लोग अपने परिवार बचाने एकत्रित हुए है।
अब उद्धवजी को महबूबा मुफ़्ती की बगल वाली कुर्सी पर बैठना चलता है ❓ pic.twitter.com/x6epL6R3vp
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 23, 2023
पहले से भी ज़्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सभी अपने-अपने परिवार को पावर में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह का प्रयास 2019 में हुआ था और यही 2024 में भी कर रहे हैं। लेकिन मोदी जी की अगुवाई में बीजेपी पहले से भी ज़्यादा सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आएगी। उन्होने कहा कि विपक्ष ने नाम दिया है ‘मोदी हटाएं’ लेकिन यह गठबंधन परिवार को बचाने के लिए हुआ है।
पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग
आपको बता दें कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन के लिए पटना में विपक्षी नेताओं की मीटिंग चल रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक की मेजबानी कर रहे हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हो रही है।
महाराष्ट्र में आरोग्य योजना
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ हुई चर्चा पर फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र में आरोग्य योजना को लागू करने में जो समस्या आ रही थी उसे लेकर बात हुई है। केंद्र के तरफ से 5 लाख के कवर को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें 1900 तरह की बीमारी कवर होगी। कार्ड नही होने पर भी इस योजना का लोगों को लाभ मिलेगा
🕛12noon | 23-06-2023 📍 Mumbai | दु. १२वा | २३ -०६-२०२३ 📍मुंबई.
🔸आयुष्मान भारत योजनेची आढावा बैठक.
🔸Review meeting of Ayushman Bharat Yojana.@mieknathshinde @mansukhmandviya@AyushmanNHA#mumbai #maharashtra #ayushmanbharat #digitalhealth #health pic.twitter.com/UOJ7agSNQ3
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 23, 2023
कुल 3000 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं। इससे प्रोजेक्ट को लांच और सही तरीके से लागू करने के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मदद मिलेगा। एक करोड़ कार्ड हम अगस्त महीने तक लोगों को दे सकेंगे। 12 करोड़ लोगों तक 5 लाख का हेल्थ कवर देने का काम केंद्र करेगा।