राजस्थान में विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीने बाकी हैं. इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियां अलर्ट मोड़ पर आ नजर आ रही हैं. साथ ही राजनेता भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अब तेजी से चलना शुरू हो गया है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जोधपुर दौरे पर थे.
इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत के इतिहास में यह पहला राज्य है, जहां पर मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष और स्पीकर पार्टी के बागी हो गए हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा कि जिस व्यक्ति को पार्टी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाह रही हो, वो उन्हीं की ही नजरो में बागी हो गया हो. वो थे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.
इतना ही नहीं यहां उनके प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा भी बागी हो गए. स्पीकर सीपी जोशी साहब बागी हो गए. ऐसा अद्भुत दृश्य पूरे भारत में किसी राज्य में देखने को नहीं मिला होगा कि एक राज्य का मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और स्पीकर बागी हो गए हों. साथ ही तीनों को बागी मान लिया गया हो.
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि यहां जनता ने प्रदेश का कल्याण करने के लिए जनादेश दिया था. हम स्वीकार करते हैं कि उन्हें जनादेश भी हम से अधिक मिला था, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार उस पर खरी नहीं उतरी. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा “कांग्रेस पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले में राष्ट्रीद्रोह के कानून की साइट्रेसन की मांग की थी. मजे की बात यह है कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सबसे पहले इस राजद्रोह कानून का दुरुपयोग किया था. जो सचिन पायलट गुट में शामिल हैं, उनके खिलाफ अशोक गहलोत सरकार ने राष्ट्रद्रोह कानून का दुरुपयोग किया था.”
‘पीएम 2024 में अपनी हैट्रिक बनाएंगे’
उन्होंने कहा कि आप सोचिए इनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है. यह क्या कहते हैं? क्या करते हैं? राजस्थान की जनता को समझ लेना चाहिए कि यह जो द्वंद चल रहा है. उसका कोई समाधान मिलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा “एक दोहा है चलती चक्की देखकर दीया कबीरा रोए, दुयों पाटन के बीच में साबुत बचा न कोय.” इन दोनों (पायलट-गहलोत) के झगड़े के बीच में राजस्थान की जनता पिस रही है. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में अपनी हैट्रिक बनाएंगे. उनके नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम की ऊंचाइयों पर जा रहा है. भारत आगे बढ़ रहा है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान ने पीएम मोदी को दो बार लोकसभा चुनावों में 25 की 25 सीटें थी. इस बार हैट्रिक में भी राजस्थान की जनता 25 की 25 लोकसभा सीटें पीएम मोदी को देगी. साथ ही उससे पहले विधानसभा के चुनाव में जनता प्रचंड बहुमत देकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी.