केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से लगातार देश की सड़कों को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. अब पिछले 9 साल का एक अहम आंकड़ा सामने आया है, जिसे जानकार हर कोई हक्का-बक्का रह सकता है. दरअसल, नितिन गडकरी की ओर से कहा गया है कि पिछले नौ वर्षों में किए गए मोदी सरकार के विकास कार्यों के तहत भारत का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. यह वाकई में एक उपलब्धि है
Interacting with Media on the 9 years achievement of MoRTH, GOI. #9YearsOfModiGovernment #9YearsOfSeva https://t.co/ueAF60e6bP
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 27, 2023
इसके अलावा टोल से मिलने वाले राजस्व में भी इजाफा हुआ है. गडकरी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में टोल से मिलने वाला राजस्व भी 4,770 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,342 करोड़ रुपये हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा टोल राजस्व को वर्ष 2030 तक 1.30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है.
उन्होंने कहा कि टोल संग्रह के लिए फास्टैग प्रणाली का इस्तेमाल किए जाने से टोल प्लाजा पर वाहनों के इंतजार करने का समय घटकर 47 सेकेंड रह गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस समय को 30 सेकेंड के भीतर लाने के लिए कुछ और कदम उठा रही है.