इंडिगो एयरलाइन की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd.) एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है. बीएसई पर कंपनी का टर्नओवर 9.20 करोड़ रुपये रहा, जिसका मार्केट कैप 1,01,007.56 करोड़ रुपये रहा. बुधवार को एयरलाइन का शेयर 2,619.85 रुपये पर बंद हुआ. साल 2023 में ही अब तक शेयर के मूल्य में 28 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है. वाडिया ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइन गो फर्स्ट के दिवालिया अर्जी दायर करने के बाद इंडिगो के शेयर में तेजी देखी जा रही है.
IndiGo becomes India's first airline to cross Rs 1 lakh crore m-cap mark; stock up 4%@prashuntalukdar https://t.co/WbXCO00bOH
— Business Today (@business_today) June 28, 2023
पिछले दिनों ही इंडिगो ने 2030 और 2035 के बीच वितरित किए जाने वाले 500 एयरबस नियो फैमिली के विमानों के बड़े ऑर्डर की घोषणा की. 50 बिलियन डॉलर का यह सौदा, विमानन इतिहास में सबसे बड़ी डील में से एक है. इंडिगो की तरफ से एक ही बार में 500 प्लेन का यह ऑर्डर एविएशन इंडस्ट्री का भी सबसे बड़ा ऑर्डर है. शेयर की कीमत में तेजी और इंडिगो की सबसे बड़ी डील के बाद ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने इंडिगो के लिए टार्गेट 2,690 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये कर दिया है.
यूबीएस की तरफ से कहा गया कि इंडिगो किसी भी गिरावट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. विदेशी ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जून तिमाही का ईपीएस (प्रति शेयर आय) 82 रुपये होगा, जो वित्त वर्ष 2018 में इंडिगो के रिकॉर्ड-उच्च वार्षिक ईपीएस से 37 प्रतिशत ज्यादा है. इस बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को नए रिकॉर्ड पर पहुंचकर बंद हुआ. बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 499 अंक बढ़कर 63,915 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी सूचकांक 155 अंक चढ़कर 18,972 पर पहुंच गया.