महाराष्ट्र में अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के पीछे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता ने शरद पवार का हाथ बताया है. एआईएमआईएम प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने कहा, अजित पवार खुद नहीं गए हैं. शरद पवार ने खुद चाल बिछाई है.
एआईएमआईएम प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा, “मेरा अपना आंकलन है कि अजित पवार खुद नहीं गए हैं, इसमें शरद पवार जी की मर्जी शामिल है. इससे पहले भी यही हुआ था. ये पूरी बिसात शरद पवार जी ने खुद बिछाई है, इसमें वज़ीर वही चाल चलेगा, जिससे बादशाह और उसका क़िला सुरक्षित रहे. ये राजनीति है बाबू इसमें होता कुछ है,दिखता कुछ है.”