एनसीपी नेता अजित पवार के एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल होने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. भतीजे अजित पवार के कदम से नाराज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार लगातार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने के बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई है. बैठक में अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे खेमे को समर्थन देने वाले एनसीपी के सभी विधायक मौजूद रहे.
इस दौरान महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने पिछले एक साल में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों का उल्लेख करते हुए मंगलवार को एक पुस्तिका जारी की. मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने पिछले एक साल में किए कामों का उल्लेख करते हुए पुस्तिका का विमोचन किया.
गौरतलब है कि रविवार को अजित पवार की अगुवाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ विधायकों के सरकार में शामिल होने के बाद मंत्रिमंडल की यह पहली साप्ताहिक बैठक थी. राज्य में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार को 30 जून को एक साल पूरा हो गया.
Mumbai | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and his colleagues from NCP attended the cabinet meeting, for the first time after taking oath as ministers. pic.twitter.com/vSVL4JVF1W
— ANI (@ANI) July 4, 2023
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई में राकांपा के नवनियुक्त मंत्री राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ पहुंचे. वे पिछले साल जून में शिवसेना (अविभाजित), राकांपा और कांग्रेस की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिरने के बाद पहली बार ‘मंत्रालय’ पहुंचे. अभी नौ मंत्रियों को विभागों का आवंटन नहीं किया गया है. अभी तक मंत्रिमंडल में कोई भी राज्यमंत्री नहीं है. राकांपा की अदिति तटकरे शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली पहली महिला हैं.
अब तक अजीत पवार एंड कंपनी को मंत्री पद की जिम्मेदारियां आवंटित नहीं की गई हैं, ऐसी अटकलें हैं कि वह वित्त, कृषि, राजस्व या कुछ अन्य सहित कई महत्वपूर्ण विभागों को अपने कब्जे में ले सकते हैं, इससे अन्य दो सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच नाराजगी पैदा हो सकती है. एक अधिकारी के मुताबिक, मौजूदा संकेतों के मुताबिक, नए मंत्रियों को बहुत जल्द, उनकी जिम्मेदारियां सौंपी जाने की संभावना है.
कथित तौर पर शिवसेना के विधायक अजित पवार को महत्वपूर्ण वित्त विभाग देने को लेकर आशंकित हैं, क्योंकि वह दबाव की रणनीति में अपना सकते हैं.