अजित पवार कैंप को एक बड़ा झटका लगा है। विधायक अशोक पवार ने उनका साथ छोड़कर शरद पवार कैंप ज्वाइन कर लिया है। बता दें कि अशोक पवार शिरूर से विधायक हैं। आज शरद और अजित दोनों ही गुटों का शक्ति प्रदर्शन का दिन है। बता दें कि अजीत पवार गुट बांद्रा में तो शरद पवार गुट नरीमन प्वाइंट पर आज मीटिंग कर रहा है।
अजित गुट के छगन भुजबल ने किया बड़ा दावा
अजित पवार गुट ने सभी MP और MLA-MLC को बुलाया है तो शरद पवार गुट ने सांसदों और विधायकों के अलावा जिला, तालुका और ब्लॉक लेवल के पार्टी अध्यक्षों को भी बुलावा भेजा है। दोनों गुटों ने दूसरे गुट के भी नेताओं को भी अपनी-अपनी मीटिंग में आने का न्योता दिया है। सुप्रिया सुले ने एक वीडियो मैसेज जारी कर शरद पवार की मीटिंग में आने की अपील की है। वहीं इस बीच अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने बड़ा दावा किया है और कहा कि जल्द ही शरद पवार साहब हम सबको बुलाएंगे और सब उनसे मिलने जाएंगे, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।
किसके पास कितने विधायकों का दावा?
- NCP के 53 विधायकों में से अजित पवार गुट 40 MLA के समर्थन होने का दावा कर रहा है। जवाब में शरद पवार गुट 44 विधायकों के साथ होने का दावा कर रहा है।
- एनसीपी के कुल 9 एमएलसी हैं, इनमें से पांच शरद पवार गुट के साथ बताए जा रहे हैं तो चार अजित पवार गुट के पास हैं।
- NCP के पांच लोकसभा सांसदों में से चार शरद पवार के साथ हैं। ये सांसद हैं- सुप्रिया सुले, श्रीनिवास पाटिल, अमोल कोल्हे और मोहम्मद फैजल। जबकि रायगढ़ से सांसद सुनील तटकरे अब अजित पवार गुट में हैं।
- NCP के चार राज्यसभा सांसदों में से तीन शरद पवार के साथ हैं। एक सांसद प्रफुल्ल पटेल अजित पवार गुट में हैं।