एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार को दो टूक कहा है कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा, हमारे पास ही रहेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं और रहेंगे।
The party symbol is with us, it is not going anywhere. The people and party workers who brought us to power are with us: NCP President Sharad Pawar https://t.co/IppjUVijAz pic.twitter.com/oKsaULDWIv
— ANI (@ANI) July 5, 2023
शरद पवार ने बीजेपी पर भी करारा हमला बोला। शरद ने कहा कि आपने (बीजेपी) एनसीपी को भ्रष्ट कहा तो, अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया है?…उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया है।
You (BJP) called the NCP corrupt. So, why have you allied with the NCP now?…Whatever happened to Uddhav Thackeray has been repeated: NCP chief Sharad Pawar in Mumbai pic.twitter.com/SEx8cQ6N91
— ANI (@ANI) July 5, 2023
मुंबई में अपने गुट के नेताओं की बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कहा कि अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी। अगर उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे।” हमें सत्ता की भूख नहीं है; हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे।
We don't have hunger for power; we will keep working for the people: NCP President Sharad Pawar, in Mumbai https://t.co/fRo7a5MPBU pic.twitter.com/6Erz7NIQkj
— ANI (@ANI) July 5, 2023
आज पूरा देश हम पर नजर रख रहा है…एनसीपी के लिए यह बैठक ऐतिहासिक है. हमें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना होगा।