अक्सर स्टूडेंट्स कॉलेज से पास होने के बाद यही सोचते हैं कि कैसे भी करके एक अच्छी कंपनी में उनकी जॉब लग जाएं. वहीं हजारों में कोई एक ऐसा भी होता है, जो यह सोच रखता है कि मैं 9 से 5 की जॉब करके किसी और अमीर क्यों बनाऊं. इससे अच्छा है कि मैं खुद के लिए काम करूं और खुद ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाऊं. आज हम आपको ऐसी ही सोच रखने वाले शख्स के बारे में बताएंगे.
हम बात कर रहे हैं प्रतीक दोषी की, जो केवल छाता बेचकर आज करोडों रुपये कमा रहे हैं. प्रतीक ने जब अपना MBA कंपलीट किया, तो उसके बाद उनका मन कुछ अपना काम करने का था. वो 9 से 5 वाली जॉब नहीं करना चाहते थे. एक दिन मुंबई लोकल में सफर करते हुए उन्होंने देखा कि लोग धूप और बारिश से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों के पास वहीं पुराने जमाने से चले आ रहे काले रंग के ही छाते हैं, जो दिखने में भी काफी बोरिंग से लगते हैं. ऐसे में उसी समय प्रतीक के दिमाग में डिजाइनदार और कलरफुल छाते बनाने का आईडिया आया.
इसके बाद उन्होंने सबसे पहले इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया और डिजाइनर से इसका डिजाइन तैयार करवाया. लेकिन जब पब्लिशर ने ये डिजाइन देखे, तो उन्होंने इसे प्रिंट करने से मना कर दिया. लेकिन करीब 11 पब्लिशर द्वारा मना किए जाने के बाद जब वह 12वें पब्लिशर के पास गए, तो उसे यह डिजाइन और आईडिया काफी यूनीक लगा. इसके बाद उन्होंने प्रतीक के डिजाइन को प्रिंट कर दिया और उसकी मार्केटिंग पर काम करना भी शुरू कर दिया. हालांकि, प्रतीक पहले 6 महीनें में केवल 800 छतरियां ही बेच पाए थे. जिसके बाद उन्हें घर वालों के ताने और दोस्तों द्वारा उड़ाई गई खिल्ली भी सहन करनी पड़ी.
एक दिन ऐसे ही प्रतीक के एक दोस्त नें उन्हें उनका बिजनेस ऑनलाइन ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने अपना बिजनेस पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया. बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने में उन्हें काफी डर लग रहा था. उन्हें डर था कि उनकी छतरी कोई खरीदेगा भी या नहीं. इसलिए उन्होंने अपनी सबसे पहली छतरी अपने पिता को बेची, ताकि उन्हें तसल्ली हो सके कि उनकी एक छतरी बिक चुकी है.
बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने का फैसला सही साबित हुआ और कुछ समय में ही देश भर में लोगों को उनके स्टार्टअप और उनकी छतरियों के बारे में पता लग गया. देश भर में उनकी छतरियों की सेल काफी बढ़ गई और देखते ही देखते वे केवल 2 सप्ताह के भीतर Amazon पर छतरी बेचने वालो की बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल हो गए और इसी तरह इस आइडिया ने प्रतीक को आज करोड़पति बिजनेस मैन बना दिया है.