प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर दौरे पर रहेंगे। पीएम बीकानेर में कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं। इसमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है। पीएम इसके बाद नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
एक्सप्रेस-वे से 4 राज्यों के लोगों को फायदा
पीएम ने बीकानेर दौरे को लेकर ट्वीट किया, – “राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी।”
राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी। https://t.co/lVGekYppaZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2023
25 हजार करोड़ के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास
पीएम मोदी इस दौरे पर 25 हजार करोड़ के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें भारतमाला, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग शामिल है। ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसके जरिए भिवाड़ी तक सोलर के जरिए लोगों को बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।
पीएम मोदी श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा 41 करोड़ की लागत से बनाए गए 100 बेड हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं, रायसिंहनगर-अनूपगढ़-पूगल और खाजूवाला-पूगल-बाप की सड़क परियोजना के उद्घाटन के साथ बीकानेर रेलवे स्टेशन के 500 करोड़ से होने वाले नवीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा।
Leaving for Warangal to attend a programme where we will inaugurate or lay the foundation stone for development works worth over Rs. 6100 crores. These works cover different sectors ranging from highways to railways. They will benefit the people of Telangana.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2023