कूचबिहार, मालदह, मुर्शिदाबाद, नादिया शनिवार सुबह मतदान के पहले छह घंटों में नौ हत्याएं हुईं. पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी की सरकार और राज्य चुनाव आयोग पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में चुनाव के नाम पर संविधान की धज्जियां उड़ी हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल में युद्ध जैसी स्थिति है.
इस बीच. चुनाव आयुक्त राजीव सिंन्हा सुबह से ही राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में नजर नहीं आये. वह सुबह 10 बजे आयोग पहुंचे. पहले तीन घंटों के लिए, आयोग व्यावहारिक रूप से बिना किसी अभिभावक के था.
शनिवार सुबह से हिंसा की जो तस्वीर देखने को मिली है, उसे बंगाल में अभूतपूर्व नहीं कहा जा सकता है. कई लोगों के मुताबिक पंचायत चुनाव में खून और लाशों की परंपरा को इस बार भी निभाया जा रहा है.
#WATCH | West Bengal panchayat election | Spot where a clash erupted between Congress and TMC workers and bombs were hurled.
Visuals from Balutola in Gopalpur Panchayat of Malda. pic.twitter.com/Y9QNGAlB07
— ANI (@ANI) July 8, 2023
इस बार अदालत के आदेश पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया. हालांकि, शुक्रवार रात को यह साफ हो गया कि पूरी 822 कंपनी फोर्स राज्य में नहीं आ रही है. राज्य के कई मतदान केंद्रों पर केंद्रीय वाहिनी नजर नहीं आये.
बंगाल में युद्ध जैसी स्थिति
भाजपा के केंद्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि यह युद्ध जैसी स्थिति इस बात की गंभीर याद दिलाती है कि ममता बनर्जी के अधीन बंगाल कितना अराजक है. सम्मान और गरिमा के लिए पश्चिम बंगाल में लोगों का संघर्ष वास्तविक है. जब कोई ऐसी बर्बरता का सामना करता है, तब उसे स्वतंत्रता और लोकतंत्र के वास्तविक मूल्य का एहसास होता है.
Its a blood soaked Panchayat election. Madhab Biswas, BJP's polling agent, murdered by TMC goons, in Coochbehar’s Phalimari village. Where is the SEC? Mamata Banerjee has blood of innocent people on her hands. Her draconian regime must end in West Bengal… pic.twitter.com/gCIk1bnyPy
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 8, 2023
इस बीच, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बंगाल की सरकार राज्यपाल के आदेश का सम्मान करते है न हाई कोर्ट का सम्मान करते है. जब पुलिस और प्रशाशन पक्षपात करे, तो लोकतंत्र नहीं कहलाता है. बंगाल में संविधानिक व्यवस्था भंग हो चुकी है.
#WATCH | West Bengal panchayat election | Ballot box at a polling booth in Baranachina of Dinhata in Cooch Behar district was set on fire allegedly by voters who were angry with bogus voting that was reportedly going on here. pic.twitter.com/6C5aC00uac
— ANI (@ANI) July 8, 2023
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और मतदाताओं से बातचीत की. उन्होंने चुनाव के दौरान शांति पर जोर दिया.
मतदान में हिंसा से दहला बंगाल
इस बीच, कूचबिहार जिले के फलीमारी ग्राम पंचायत में भाजपा के पोलिंग एजेंट माधब विश्वास की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. जिस तरह विपक्ष सत्ता पक्ष पर हिंसा का आरोप लगा रहा है.
LIVE: "Elections must be through ballots, not bullets": West Bengal Governor on panchayat polls
Read @ANI | https://t.co/94nu0lR846#WestBengal #WestBengalPolls #Violence #TMC #BJP #Congress pic.twitter.com/wscGP2NOoJ
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2023
वहीं, तृणमूल नेताओं का कहना है कि एक के बाद एक हो रही उनके कार्यकर्ताओं की मौत से साफ है कि कौन हिंसक चुनाव करा रहा है. लेकिन राजनीतिक हलकों का सवाल है कि प्रशासन कहां है, चुनाव आयोग कहां है, केंद्रीय बल कहां गया? कई बूथों पर केंद्रीय बल नजर नहीं आये
West Bengal #PanchayatElection | Madhav Vishwas, the polling agent of a BJP candidate (in picture) killed in an attack by hooligans, on a polling booth in Falimari gram panchayat of Cooch Behar. The candidate is admitted to a hospital after sustaining injuries, voting suspended… pic.twitter.com/E947kWmmVj
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पहले चार घंटों में डाले गए वोटों की संख्या न तो ज़्यादा है और न ही कम. कई जगहों पर मतपत्र लूटने, आग लगाने, बूथ पर कब्जा करने की घटनाएं हुई हैं. शनिवार को हुई मौतों में मुर्शिदाबाद में दो हत्याएं हुईं. रेजीनगर और खरग्राम में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी.
WB panchayat polls: Polling booth vandalised, ballot papers set on fire in Coochbehar
Read @ANI Story|https://t.co/qnUzKksjBJ#WestBengalPolls #CoochBehar #TMC pic.twitter.com/t7tpzryzqD
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2023
मालदा के मणिकचक में एक और तृणमूल कार्यकर्ता की जान चली गयी. यह विस्फोट और गोलीबारी कूचबिहार दक्षिण विधानसभा के फोलिमारी ग्राम पंचायत के वोटरहाट 38 बूथ के अंदर हुई. इस घटना में माधव विश्वास नाम के बीजेपी एजेंट की मौत हो गई.