अगर आप भी अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं तो इस खबर को सुनकर आप खुश हो जाएंगे. जी हां, भारतीय रेलवे ने किराये में 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है. इससे ट्रेन से यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. यह कटौती सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये पर लागू होगी. पीटीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के आदेश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का किराया भी कम करने की बात कही गई है.
रेलवे बोर्ड की तरफ से दिए गए आदेश में रेलवे के उन जोन से ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए भी कहा गया है, जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी थीं. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला तब लिया गया है, जब पिछले दिनों कुछ रूट की वंदेभारत ट्रेनों में सीट खाली रहने की रिपोर्ट सामने आई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि अपेक्षाकृत छोटी दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह नहीं भर पा रही हैं.
Fares of AC chair car, executive classes of all trains, including Vande Bharat, to be reduced by up to 25 pc: Rly Board
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
इसके बाद चर्चा थी कि रेलवे किराये की समीक्षा करके उन्हें आकर्षक बनाने की योजना बना रहा है. इसी क्रम में रेलवे की तरफ से सभी ट्रेनों की एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटि क्लॉस के किराये को 25 प्रतिशत तक कम करने का ऐलान किया गया है . हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई थी कि इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदेभारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है. इन ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं.
पीटीआई की तरफ से दिये गए जून तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं. जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21 प्रतिशत सीट आरक्षित थीं. तीन घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार के लिए 950 रुपये का भुगतान करना होता है. वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपये है.