मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज अपने रिकॉर्ड हाई के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कंपनी का स्टॉक 4.41 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. आज कंपनी का शेयर 2749 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 2756 रुपये है.
कंपनी का शेयर आज 4.41 फीसदी यानी 116.25 रुपये की तेजी के साथ 2749 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 6.06 फीसदी यानी 157 रुपये की तेजी के साथ में 2749.85 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
#BTVisualStory | #Reliance shares jump 4% today as the fixed #JioFinancialServices demerger record date. In this Visual Story, see Isha Ambani's role in the demerged entity. Also, check #MukeshAmbani's net worth as he becomes world's 12th richest person.https://t.co/IXnMjsvibR
— Business Today (@business_today) July 10, 2023