महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बाद अब राज्य में मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. माना ये भी जा रहा है कि राज्य में मानसून सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट विस्तार हो सकता है. इस महीने के शुरुआत में ही एनसीपी का एक धड़ा शिंदे-फडणवीस गुट में शामिल हुआ है.
अजित पवार ने डिप्टी सीएम और उनके साथ आए 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ भी ली है. साथ ही अब शिंदे गुट और बीजेपी के पाले वाले विधायकों को भी मंत्री बनाए जाने की भी आशंकाएं नजर आ रही हैं. वैसे तो ,शिंदे गुट के विधायक इस बात को लेकर बेचैन हैं कि उनका नाम कैबिनेट विस्तार में शामिल होगा या नहीं! इसके अलावा शिंदे गुट के कई विधायक पाला बदलने के फिराक में हैं. विधायक उद्धव ठाकरे सेना के संपर्क में हैं. ऐसे में यदि इन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलता है तो वह जल्द ही शिंदे गुट को छोड़ सकते हैं.