बरेली में धर्म की आड़ में एक युवक ने महिला के साथ रेप किया. आरोपी युवक का नाम मुस्तकीम है. मुस्तकीम ने राहुल बन पहले तो महिला की भतीजी से दोस्ती की. फिर उसके घर आने-जाने लगा. बीते सोमवार को महिला जब घर में अकेली थी तो युवक घर में घुस गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. जानकारी होने पर महिला का पति और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले सौंप दिया.
दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक कारपेंटर का काम करता है. आरोप है कि उसकी पत्नी के भतीजी से मुस्तकीम नाम के युवक ने राहुल नाम बताकर दोस्ती कर ली. धीरे-धीरे मुस्तकीम उसके घर आने लगा. युवक ने बताया कि मुस्तकीम के व्यवहार से कभी उन लोगों को उस पर शक नहीं हुआ. बीते सोमवार को उसकी पत्नी घर पर अकेली थी. घर के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे.
ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा
इसी बीच मौका पाकर मुस्तकीम घर में घुस आया. पत्नी को अकेला देख मुस्तकीम ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. कुछ लोगों ने उसे फोन बताया कि घर से चिल्लाने की आवाज आ रही है. जब वह घर पहुंचा तो देखा कि मुस्तकीम उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती कर रहा है. इस पर उसने और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और उसके पुलिस के हवाले कर दिया.
इज्जत नगर थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला के पति ने आरोप लगाया कि पहले तो पुलिस मुकदमा लिखने से इनकार करती रही, लेकिन जब हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचे तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं इस पूरे मामले में इज्जत नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसको जेल भेज दिया है.