उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए योगी सरकार एक बढ़िया योजना लेकर आई है. इसके तहत लोगों को मुफ्त में दोना पत्तल बनाने वाली मशीन दी जा रही है. दरअसल, सूबे की सरकार इस योजना को रोजगार से जोड़ कर देख रही है. उसका मानना है कि इस योजना के तहत ना सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि राज्य में छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा. सबसे अच्छी बात की इस योजना की मदद से वो ग्रामीण लोग मुख्य धारा में आ जाएंगे जो फिलहाल रोजगार और कमाई का कोई साधन ना होने की वजह से काफी पीछे चल रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं और इसके लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ अगर आप उठाना चाहते हैं तो आपको पहले इसके लिए एक आवेदन पत्र भरना होगा, फिर उसे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 8, कैंट रोड, कैसरबाग, लखनऊ के पते पर भेज देना होगा. सबसे जरूरी बात की इस योजना के लिए आप 30 जुलाई 2023 तक ही आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने आवेदन पत्र के साथ साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जमा कराने होंगे. इन डॉक्यूमेंट्स में शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, संस्तुति पत्र, बैंक खाता की प्रमाणित फोटो कॉपी, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र, बायोडाटा नाम, पिता, पति का नाम व पूर्ण पता और आपका एक रजिस्टर मोबाइल नम्बर चाहिए होगा.
ग्रामीण इलाकों में आज भी किसी भी प्रोग्राम में लोग दोने और पत्तल का ही इस्तेमाल खाने के लिए करते हैं. ऐसे में ये छोटा व्यापार बहुत से लोगों की आर्थित स्थिति सुधारने में मदद करेगा. दरअसल, ये एक छोटा सा मशीन होता है, जो घर में कही भी लगाया जा सकता है. इसे चलाने में बिजली की भी कम खपत होती है. इस मशीन से दोना पत्तल बनाने के लिए आपको बस रॉ मटेरियल की जरूरत होती है. जो आपको बाजार में कहीं भी बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. इस मशीन से बने दोना पत्तल की कीमत बाजार में अच्छी होती है. यानी आप सिर्फ इसकी मदद से महीने में अच्छा पैसा कमा सकते हैं. वहीं जब शादियों का सीजन चल रहा होता है तो आप इस सीजन में इतना पैसा कमा लेते हैं, जितना आप 6 महीने में नहीं कमा पाते. कुलमिला कहें तो ग्रामीण लोगों के लिए ये मशीन बेस्ट है और इससे उन्हें काफी फायदा मिलने वाला है.