हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी और निरंतर हो रही बरसात के चलते यमुना का जलस्तर अपने उफान पर है। यमुना के बढ़ते जलस्तर के चलते फरीदाबाद से सटे गांवों व कॉलोनियों में पानी भरना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अमीपुर गांव में यमुना में फंसे 78 लोगों को जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू किया।
The water level of the Yamuna River, which is still in spate in Delhi recorded at 207.55 metres, which is the highest ever.
— ANI (@ANI) July 12, 2023
यमुना में जलस्तर बढऩे के बाद जिला प्रशासन को इन लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल तहसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार तिगांव अजय कुमार व एसएचओ तिगांव दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और इस आप्रेशन में नोएडा प्रशासन की भी मदद ली गई।
देर रात को 2 बजे एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई तथा सुबह 6 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 78 लोगों को जिनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं सभी को सुरक्षित निकाला गया। सभी लोगों को अमीपुर गांव में शेल्टर होम में रखा गया और रहने-खाने की व्यवस्था की गई।