भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी के लोकसभा प्रवास योजना की समीक्षा की. सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा ने बैठक में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 350 से ज्यादा सीट जीतने का टारगेट रखा है और इसके लिए अभी से तैयारी करनी है.
लोकसभा प्रवास योजना के तहत बीजेपी ने उन 160 संसदीय सीटों का चयन किया है. जिन सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई थी या जीत का अंतर कम था.
जेपी नड्डा ने इन नेताओं को दी जिम्मेदारी
इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी रणनीति बनाकर पिछले 9 महीने से काम कर रही है. इन 160 लोकसभा सीटों की ज़िम्मेदारी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी है. बुधवार की बैठक में जेपी नड्डा ने लोकसभा प्रवास योजना की समीक्षा की और फीडबैक लिया.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आज नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय विस्तार में लोकसभा प्रवास योजना बैठक की अध्यक्षता की और उपस्थित पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। pic.twitter.com/AgkaIqEx0G
— BJP (@BJP4India) July 12, 2023
किसने अपना टारगेट पूरा किया?
साथ ही जेपी नड्डा ने ये भी जानना चाहा कि जिन-जिन मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को इस योजना के तहत दो से चार लोकसभा सीटों के क्लस्टर की जिम्मेदारी दी है, उनमें से किसने अपने प्रवास का टारगेट पूरा किया और कौन इसमें पीछे रहा.
यूपी की इन सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी
बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इन 160 लोकसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताकर बीजेपी के खाते में डालना है. उत्तरप्रदेश की सीटों को लेकर भी विशेष फोकस रहा. बीजेपी ने यूपी से हारी हुई 14 सीटों को इन सूची में रखा है. यूपी की इन सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी बीजेपी महासचिव सुनील बंसल के साथ साथ केंद्र में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ. जितेंद्र सिंह, अश्विनी चौबे, अन्नपूर्णा देवी दिया है.