राजस्थान के सीकर निवासी एक हिंदू युवक का विदेश में कन्वर्जन का मामला सामने आया है। युवक जॉब करने के लिए कतर गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कतर में युवक पर दबाव बनाया गया और प्रमोशन का लालच देकर उसे मुस्लिम बना दिया गया। युवक जब वापस भारत आया तो वह सांगलिया धूणी गया, जहां मंत्रोचार के साथ उसकी सनातन धर्म वापसी कराई गई।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने कतर की एक कंपनी में नौकरी करने के लिए अप्लाई किया था। नौकरी मिलने पर वह कतर चल गया। उसे डेढ़ लाख रुपए महीने सैलरी दी जा रही थी, लेकिन वहां उसे कहा गया कि अगर तुम्हें आगे सीनियर लेवल पर नौकरी करनी है तो इस्लाम कबूल करना पड़ेगा। पीड़ित ने बताया कि वह कन्वर्जन के खिलाफ था, लेकिन उस पर दबाव बनाया गया। मजबूरन उसे इस्लाम कबूल करना ही पड़ा।
पीड़ित का नाम परशुराम से बदलकर मोहम्मद यूसुफ कर दिया गया। वापस भारत आने पर युवक ने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया। इसके बाद लोसल स्थित सांगलिया धूणी पहुंच गया। वहां उसकी सनातन धर्म में वापसी कराई गई। इस मामले में का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।