पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राना नावेद-उल-हसन ने आगामी वर्ल्ड कप मैच को लेकर एक भड़काऊ टिप्पणी की है। अपने बयान में राना नावेद-उल-हसन ने कहा है कि भारत के मुस्लिम मैच में पाकिस्तान को सपोर्ट करते हैं।
नावेद ने पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के साथ चैट शो के वक्त अपना यह बयान दिया। उन्होंने नादिर के साथ पॉडकॉस्ट में सवाल का जवाब देते हुए ऐसी भड़काऊ टिप्पणी की।
दरअसल, नादिर अली ने पूछा था, “वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान इंडिया खेलने जाएगा तो पाकिस्तान को कितना वहाँ सपोर्ट होगा और कौन सी टीम वहाँ ज्यादा मजबूत होगी।”
इसके जवाब में राणा नावेद उल हसन ने कहा कि इंडिया में कोई भी मैच हो तो फेवरेट तो इंडिया ही होती है। मगर जब मैच भारत-पाकिस्तान के बीच होता है तो भारत के मुसलमान पाकिस्तान को बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं। उन्होंने कहा- “मैंने दो मैच खेले वहाँ- अहमदाबाद और हैदराबाद में सब लोग सपोर्ट करते हैं।” नावेद ने बताया कि भारत के साथ खेलते हुए उनके लिए राहुल द्रविड को आउट करना बहुत मुश्किल होता था।