द्वारका सनसिटी इलाके में एक नाबालिग बच्ची से घर में काम कराने और उस दौरान उसके साथ मारपीट करने और प्रेस से हाथ जलाने का मामला प्रकाश में आया है। जब पीड़िता के घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो वे दंपति के घर के बाहर पहुंच गए और उनकी जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह दोनों पति-पत्नी एयरलाइन्स में काम करते हैं। महिला इंडिगो एयरलाइन्स में फ्लाइट ऑपरेट करती है। पति विस्तारा एयरलाइन्स में ग्राउंड स्टाफ है। यह दो महीने पहले ही इस मकान में शिफ्ट हुए थे। घरेलू कामकाज के लिए इन्होंने एक नाबालिग बच्ची को नौकरानी बनाकर रखा था। यह 10 वर्षीय बच्ची इनके फ्लैट पर 24 घंटे रहती थी। इस दौरान कामकाज में किसी भी कमी पर बच्ची को पीटा जाता था और उसका हाथ तक गर्म प्रेस से जला दिया गया था।
बुधवार को जैसे ही मौका मिला, यह बच्ची फ्लैट से भाग निकली। उसके पीछे महिला भी दौड़ती हुई नीचे तक आई। तब अड़ोस-पड़ोस के बीच इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। जब बच्ची के साथ मारपीट की जानकारी बच्ची के एक रिश्तेदार को लगी तो वे लोग उस दंपति के घर के बाहर पहुंच गए। बच्ची के हालात देख आक्रोशित परिजनों ने आरोपी दंपत्ति की पिटाई भी कर दी।
दिल्ली के द्वारका इलाके में घरेलु काम करने वाली छोटी बच्ची को बुरी तरह मारा और जलाया गया हैँ, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी महिला की पिटाई की
वीडियो उस बच्ची को दी गयी प्रताड़ना का और प्रताड़ना देने वाली महिला की इलाके के लोगों द्वारा की गयी पिटाई का है.#Delhi #delhicrime… pic.twitter.com/o7RAbKV6SN
— One India News (@oneindianewscom) July 19, 2023
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बुधवार को बताया कि सुबह 9:00 बजे इस मामले की सूचना द्वारका साउथ थाना पुलिस को मिली। डोमेस्टिक हेल्प के लिए रखी गई बच्ची के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था। मौके पर पुलिस को 10 साल की एक बच्ची मिली, जो पिछले 2 महीने से एक दंपति के साथ डॉमेस्टिक हेल्प के रूप में काम कर रही थी। पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने 323/324/342 आईपीसी के साथ-साथ चाइल्ड लेबर एक्ट 75 जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने दंपति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपितों की पहचान 36 साल के कौशिक बागची और 33 साल की पूर्णिमा बागची के रूप में हुई है।