हिंसाग्रस्त मणिपुर में मानवता को बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य में प्रसारित एक वीडियो सामने आया है जिसमें सैंकड़ों की भीड़ एक समुदाय की दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो से लोग गुस्से में है और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक आदिवासी संगठन ने दोनों महिलाओं के साथ एक खेत में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस ने कहा कि वीडियो चार मई का है। पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुराचार और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है।
In a press statement, the Superintendent of Police K Meghachandra Singh has responded to an alleged viral video from Manipur. He said "As regard to the video of 2 women paraded naked by unknown miscreants on 4th May 2023, a case of abduction, gangrape and murder was registered at… pic.twitter.com/S4uI7ACXbT
— ANI (@ANI) July 19, 2023
महिलाओं के वायरल वीडियो पर बोलीं स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राज्य के मुख्यमंत्री से बात करने के बाद कथित वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। स्मृति ईरानी ने कहा, ”मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
The horrific video of sexual assault of 2 women emanating from Manipur is condemnable and downright inhuman. Spoke to CM @NBirenSingh ji who has informed me that investigation is currently underway & assured that no effort will be spared to bring perpetrators to justice.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 19, 2023