मॉनसून सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार (21 जुलाई, 2023) को भी भी संसद में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। राज्यसभा में AAP के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने हंगामा करते हुए दूसरे सदस्यों को भी नहीं बोलने दिया और कार्यवाही बाधित की। इस दौरान उप-राष्ट्रपति एवं सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें उचित व्यवहार का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा को उच्च-सदन कहा जाता है, ये बड़ों का सदन माना जाता है, ऐसे में यहाँ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस सदन में हम जो व्यवहार कर रहे हैं, उसे 130 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट सन्देश दिया कि हमें अपने व्यवहार से एक अच्छा उदाहरण पेश करना होगा, ताकि हमारी प्रशंसा हो। इस दौरान जब बीच में संजय सिंह और राघव चड्ढा ने हंगामा शुरू कर दिया तो सभापति ने उन्हें डाँटा कि क्या आप चुप नहीं रह सकते कुछ समय के लिए। उन्होंने कहा कि ये आपलोगों की आदत हो गई है कि बार-बार खड़े हो जाओ और बोलने लगो।
गज़ब हड़काया धनकड़ जी ने नौसिखिए गैंडे @SanjayAzadSln को pic.twitter.com/V1NGsZGYko
— Naweed (@Spoof_Junkey) July 21, 2023
उन्होंने कहा कि वो हर सदस्य को बोलने का मौका देते हैं, अपनी बात रखने का मौका देते हैं, लेकिन ये कोई गली-सड़क नहीं है। उप-राष्ट्रपति के समझाने के बावजूद संजय सिंह और राघव चड्ढा हंगामा करते रहे। इस दौरान उन्होंने इनलोगों को संविधान पढ़ने की भी सलाह दी, ताकि वो समझ सकें कि क्या संवैधानिक है और क्या नहीं। उन्होंने कहा कि आपलोगों को संविधान पढ़ना चाहिए, ताकि आपका मार्गदर्शन हो, आपको चीजें पता चले और आप उस हिसाब से व्यवहार करे।