शिप्रा तट पर विराजमान महाकाल मंदिर की व्यवस्थाएं जल्द ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी मिलेंगी। काशी विश्वनाथ मंदिर की टीम ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया है। सुरक्षा, शीघ्र दर्शन, सफाई, निकास, प्रवेश और भीड़ नियंत्रण की सुविधाओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने उज्जैन जाकर सुविधाओं का अध्ययन किया है। इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर परिसर में निजी सुरक्षाकर्मी भी ज्यादा संख्या में व्यवस्था को संभालते हैं। दर्शन को और सुगम कैसे बनाया जाए, इसको लेकर निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा कर रहे हैं। मंदिर के विस्तारीकरण के बाद काफी व्यवस्थाओं को जोड़ा गया है। निरंतर श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन को लेकर नए प्रयास किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से और कैसे सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जाए, इसको लेकर भी मंथन चल रहा है। उज्जैन मंदिर की पूजा पद्धति, परंपराओं, उत्सवों, प्रबंधन को नजदीक से समझा गया है।
मंदिर की आधुनिक प्रबंधन का टीम ने अवलोकन किया है। मंदिर से जुड़े अन्नक्षेत्र, गोशाला, संस्कृत भाषा व वेदों के संवर्धन के लिए संचालित व्यवस्थाओं को भी समझा गया है। अन्नक्षेत्र में तीन हजार से ज्यादा भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। जल्द ही व्यवस्थाओं का विस्तार किया जा सकता है।