पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू व्यवसायी की तीन बेटियों का अपहरण, जबरन धर्मांतरण कर मुस्लिम युवकों के साथ शादी कराए जाने के मामला सामने आया है. प्रांत में हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए काम करने वाले एक अधिकार ग्रुप के मुताबिक, इन तीनों लड़कियों का पहले अपहरण किया गया और फिर धर्मांतरण कराया गया. इसके बाद तीनों की उन्हीं युवकों के साथ शादी रचा दी गई, जिन्होंने अपहरण किया था.
पाकिस्तान के दारेवार इतेहाद के प्रमुख शिव काच्ची ने बताया कि घटना सिंध प्रांत के धारकी इलाके की है. तीनों लड़कियों की पहचान चांदनी, रोशनी और परमेश कुमारी के रूप में हुई है. हिन्दू व्यापारी लीलाराम के इन तीनों बेटिंयों का पहले अपहरण किया गया और फिर उनका धर्म परिवर्तन करा मुस्लिम युवकों से शादी करा दी गई. उन्होंने कहा कि इलाके के ही पीर जावेद अहमद कादरी की ओर से लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया गया.
काच्ची ने आगे कहा कि उनके संगठन की ओर से अपील के बाद भी हिंदू लड़कियों की जबरन धर्म परिवर्तन की समस्या बदस्तूर जारी है. इलाके की पुलिस और अधिकारी दोषियों को नहीं पकड़ पा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि तीनों बहनों की शादी उन्हीं मुस्लिम लड़कों से हुई है जिन्होंने उनका अपहरण किया था.
सीमा हैदर की घटना के बाद हिंदू परिवारों को मिल रही धमकियां
इतेहाद के प्रमुख ने कहा कि सीमा हैदर की घटना के बाद से सिंध प्रांत में रहने वाले हिंदू परिवारों पर हमले तेज हो गए हैं. हिंदू परिवारों को हर रोज धमकियां मिल रही हैं. पिछले हफ्ते, गुंडों के एक गिरोह ने सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया था. इस दौरान कई हिंदू घरों को भी निशाना बनाया गया था.
दरअसल, पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर इन दिनों खूब चर्चा है. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के जरिए भारत आ गई है. सीमा फिलहाल ग्रेटर नोएडा में सचिन मीना के साथ रह रही है. सीमा और सचिन के बीच दोस्ती एक ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच के बीच में व्हाट्सएप और फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी. सचिन के प्यार में पागल हुई सीमा अपने चार बच्चों को सचिन के घर पहुंच गई है.