सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया कि वृन्दावन वाले प्रेमानंद महाराज का निधन हो गया है। बता दें कि संत श्री हित प्रेमानंद गोविन्द शरण जी महाराज वृन्दावन के एक लोकप्रिय संत हैं, जिनके वीडियो YouTube से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल होते हैं। उनकी दोनों किडनियों में समस्या है, जिस कारण उन्हें नियमित डायलिसिस की ज़रूरत पड़ती है। अब कुछ लोग उनके निधन की बात कर रहे हैं।
वृन्दावन वाले प्रेमानंद महाराज के निधन वाले पोस्ट्स की सचाई
इस अफवाह के उड़ने के बाद वृन्दावन स्थित ‘श्री हित राधा केलि कुँज परिकर’ आश्रम ने बयान जारी कर के स्पष्ट किया है कि पूज्य महाराज जी पूर्णतः स्वस्थ हैं। आश्रम ने अपील की है कि आप सब एकदम निश्चिंत रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही उनके बारे में कोई भी जानकारी आश्रम के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म से ही लेने की सलाह दी गई है, अन्य स्रोतों की जानकारियों पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है।
YouTube पर संत प्रेमानंद महाराज के चैनल ‘भजन मार्ग’ पर देखा जा सकता है कि उन्होंने रविवार (23 जुलाई, 2023) को भी भक्तों के साथ बातचीत की है और अपने प्रवचन से उन्हें अनुग्रहित किया है। इतना ही नहीं, वो उस दिन शाम को माँ राधा, जिन्हें वो लाड़ली जी कहते हैं, उनकी संध्या आरती में भी वो उपस्थित रहे। बाढ़ के कारण वो परिक्रमा पर नहीं निकल रहे हैं। अफवाह फैलने का एक ये कारण भी हो सकता है।
हमने कुछ भक्तों से भी बातचीत की, जिन्होंने बताया कि आश्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और बाबा जी भी वहीं उपस्थित हैं। वृन्दावन पहुँचे लोगों ने भी आश्रम में पता किया तो निधन वाली खबर का खंडन किया गया।