गत दिनों जुलाई को झारखंड में खूंटी जिले के चांपी ग्राम स्थित मंदिर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया। इसमें हजारों की संख्या में सरना सनातनी समाज के लोगों ने भाग लिया। रुद्राभिषेक के दौरान बोल बम, हर हर महादेव, जय सियाराम के नारे गूंजते रहे।
बता दें कि हिंदू से ईसाई बने कुछ लोग इस मंदिर में पूजा-पाठ नहीं करने देते थे। 9 जुलाई को भी हिंदुओं को यहां जल नहीं चढ़ाने दिया गया था। इस कारण स्थानीय हिंदुओं में बड़ा गुस्सा है। यही कारण है कि श्रावण महीने के दूसरे सोमवार को खूंटी जिले के अनेक हिस्सों से हिंदू जल लेकर उस मंदिर में पहुंचे और उन्होंने वहां के शिवलिंग पर जल चढ़ाया।
इस अवसर पर जरियागढ़ राजपरिवार के साथ-साथ पालकोट राजपरिवार के ऋषिनाथ साहदेव, तोरपा के विधायक कोचे मुंडा, उदय कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय वर्मा के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता काफी बड़ी में उपस्थित थे।