प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए कहा, भारत मंडपम देखकर हर भारतीय आनंदित और गौरव से भरा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘भारत मंडपम’ भारत के सामर्थ्य और नई ऊर्जा का आह्वान है. ‘भारत मंडपम’ दर्शन है और भारत की भव्यता और भारत की इच्छाशक्ति का.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भारत मंडपम’ देश-विदेश की बड़ी-बड़ी प्रदर्शनी में मदद करेगा और देश में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म का बड़ा जरिया बनेगा. उन्होंने कहा कि इसके जरिए हमारे सिनेमा-जगत को और कलाकारों को नई पहचान मिल सकेगी. वहीं ये सेंटर हमारे हस्तशिल्पियों, कारीगरों और बुनकरों के परिश्रम को प्लेफार्म देने वाला होगा. पीएम मोदी ने बताया कि भारत मंडपम नाम के पीछे भगवान बशवेश्वर के अनुभव मंडपम की प्रेरणा है. अनुभव मंडपम यानि वाद और संवाद की लोकतांत्रिक पद्धति.
"…Yeh Modi ki guarantee hai," PM Modi assures India will be among top three economies in third term of BJP-led NDA
Read @ANI Story | https://t.co/jBqPfoxPdQ#PMModi #BJP #NDA #India pic.twitter.com/gGMVvnYrJ6
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं. ऐसे वक्त में भारत मंडपम हर भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है. उन्होंने कहा कि कोई भी देश हो, कोई भी समाज हो, वो टुकड़ों में सोचकर, टुकड़ों में काम करके आगे नहीं बढ़ सकता है.
टॉप-3 में होगी भारतीय अर्थव्यवस्था, ये मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार तीसरी बार सरकार बनाएगी और भारत दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा. पीएम मोदी ने कहा ये मेरी गारंटी है. उन्होंने कहा कि देश तेजी से विकास कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा, जब हम पहली बार सत्ता में आए तब देश वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था. दूसरे कार्यकाल में भारत पांचवें स्थान पर आ गया और अब जब हम तीसरी बार सत्ता में आ रहे हैं तो हम तीसरी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होंगे.
#WATCH | In my third term, India will be among the top three economies in the world…Yeh Modi ki guarantee hai, says PM Modi. pic.twitter.com/drLFWZKgS6
— ANI (@ANI) July 26, 2023
कर्तव्य पथ पर सवाल उठाने वाले अब उसकी कर रहे तारीफ
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कुछ लोग देश में हो रहे विकास और उनसे जुड़ी परियोजनाओं को रोकने की कोशिश में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा, जिसे नए संसद भवन पर गर्व का अनुभव न होता हो. उन्होंने कहा कि जिस तरह कर्तव्य पथ के वैभव को लेकर कुछ लोग सवाल उठाते थे वही अब निजी तौर पर उसे स्वीकार भी करते हैं. वही टोली आज भारत मंडपम को लेकर भी नकारात्म बात कर रही है. मुझे पता है कि आने वाले वक्त में यही लोग भारत मंडपम की अहमियत को स्वीकार करेंगे.
#WATCH | Some people have a tendency to comment and stop good works. When 'Kartavya Path' was being built, many things were running on the front page of newspapers as breaking news. It was raised in courts as well, but when it was constructed, the same people said that it is… pic.twitter.com/0i0zcc5X0Z
— ANI (@ANI) July 26, 2023