चौखुटिया क्षेत्र में आए दिन बाहरी व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने, हिंदू लड़कियों के साथ लव जिहाद जैसी घटनाएं होने से स्थानीय हिंदू संगठनों ने बैठक कर इस समस्या के समाधान के लिए कई निर्णय लिए हैं। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया, द्वाराहाट क्षेत्र में विभिन्न कार्यों की दर द्वाराहाट में प्रशासन से बनी सूची के मुताबिक होगी। इसके तहत प्रशासन की ओर से द्वाराहाट में तय की गई कटिंग, सेविंग, कपड़ा सिलाई, मिस्त्री, कारपेंटर आदि की दर चौखुटिया में भी लागू कर दी गई है। ये निर्णय स्थानीय हिंदू संगठनों की सामूहिक बैठक में लिए गए।
बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि कोई भी पुरुष टेलर अपनी दुकान पर सिलाई के लिए महिलाओं की नाप नहीं लेगा। इसके लिए उन्हें अपने परिवार की महिला को ही दुकान पर रखना होगा। उस महिला का नाम दुकान के बाहर लिखना अनिवार्य होगा।
बैठक में काम के बदले मजदूरी सूची को सभी प्रतिष्ठानों में चस्पा करने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में रेट निगरानी के लिए एक समिति शीघ्र बनाए जाने पर भी फैसला लिया गया है।
मीटिंग में बाहर से काम पर आने वाले श्रमिकों को लेबर यूनियन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा साथ ही उनका मूलनिवास से सत्यापन प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य कर दिया गया है ,जिसका प्रपत्र स्थानीय पुलिस से दिया जाएगा।
बजरंग दल की ओर से विभिन्न संगठनों, सर्वदलीय लोगों व व्यापारियों की बैठक में बाहरी और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में रामगंगा घाट पर सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। कहा गया कि किसी भी मामले में मनमानी नहीं होगी। व्यावहारिक दिक्कतों को बैठकर दूर किया जाएगा। बैठक में बाहर से आ रहे व्यक्तियों अथवा मजदूरों का तत्काल सत्यापन कराने पर सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि टाइल्स लगवाई प्रति वर्ग फीट 15 रुपया किया गया है जबकि नाई की दुकान पर डाई का शुल्क 20 रुपये होगा। ऐसे ही अन्य विषय भी तय किए गए हैं। गत दिनों चौखुटिया में एक हिंदू नाबालिग लड़के से जबरन अल्लाह हू अकबर कहलवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।