मेवात के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के काफिले पर पथराव हुआ है। इसके जवाब में परिषद कार्यकर्ताओं ने भी पत्थर चलाए। मेवात के नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर से जैसे ही बृज मंडल जलाभिषेक धार्मिक मेवात यात्रा शुरू हुई, मंदिर से तक़रीबन 2 किलोमीटर एक चौक पर काफिले की गाड़ियों पर सामने के मुस्लिम इलाके से पथराव हुआ। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भी पत्थर मार गए।
Clashes erupt between two groups in Haryana's Mewat region; more details awaited
— ANI (@ANI) July 31, 2023
‘हम तुम्हारे साथ सेवियां खाएंगे, तुम हमारे साथ होली खेलना’
मंदिर के अंदर विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि तुम्हारे पूर्वज पहले हिन्दू थे जो अन्याय तुम्हारे साथ हुआ वो हिन्दुओ के साथ करने का मत सोचो। ज्ञानवापी और मथुरा हिन्दू को दे दो फिर हमारी मोहब्बत देखना हम ईद की सेवियां तुम्हारे साथ खाएंगे तुम हमारे साथ होली खेलना।
हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा पर पथराव, कई गाड़ियों को भी फूंका गया. @JagranNews @anilvijminister pic.twitter.com/GRfkJ5wCcg
— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) July 31, 2023