राजस्थान के अलवर में अपने परिवार के साथ रहने वाली अंजू झूठ बोलकर पाकिस्तान में अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गईं। अब यह मामला जमकर सुर्खियों में है। दो साल से वीजा का इंतजार करने के बाद अंजू अपने पति और ऑफिस में झूठ बोलकर पाकिस्तान पहुंची, जहां वो नसरुल्लाह से शादी कर फातिमा बन गईं हैं। जिसके बाद पाकिस्तान में उसकी जमकर खातिरदारी हो रही है, जिसके वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं ग्वालियर में अंजू के पिता के बयानों के बाद अब इस मामले में एमपी पुलिस की भी एंट्री हो गई हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंजू केस की स्पेशल ब्रांच पुलिस से जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर कई वजह सामने आई हैं। बार-बार झूठ बोलकर सुर्खियों में बनी अंजू की पटकथा पर अंतरराष्ट्रीय साजिश का शक भी जाहिर किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मामले की गहनता से जांच होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। वहीं, पाकिस्तान में अंजू पर तोहफों की बरसात हो रही है। पाकिस्तान का एक वर्ग अंजू को जमकर सपोर्ट भी कर रहा हैं। इस मामले में हर रोज सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है, कि रियल एस्टेट का बिजनेस करने वाली पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन अब्बासी ने अंजू को वहां घर बनाने और प्लॉट देने का वादा किया हैं। अंजू पर उपहारों की बारिश यहीं नहीं रुकी, कंपनी का कहना है कि कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उस कंपनी में नौकरी भी दी जाएगी।
इससे पहले अंजू के पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह के परिजनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें नसरुल्लाह के परिवार और रिश्तेदार अंजू को कीमती उपहार देते नजर आ रहे थे। इसके बाद अंजू का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ खाना खाते दिखाई दे रही थी। बड़ा सवाल उठता है कि जिस पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पुरुषों के साथ बैठकर महिलाओं के खाना-खाने पर पाबंदी है, वहां अंजू को किस वजह से इस तरह की विशेष छूट दी जा रही है।
अंजू की 17 साल पहले राजस्थान के अलवर में रहने वाले अरविंद से शादी हुई थी। अंजू के दो बच्चे भी हैं। अंजू के पिता मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहते हैं। अंजू ने 21 जुलाई को अपने पति अरविंद से झूठ बोलकर जयपुर अपनी सहेली से मिलने जाने की बात कहकर वह दिल्ली-अमृतसर के रास्ते बाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी। इस दौरान वह अपने पति से व्हॉट्सऐप पर लगातार बात करत रही थी, फिर अचानक उसने अपने पति को खबर दी थी, कि वह जयपुर नहीं बल्कि पाकिस्तान के लाहौर में हैं। कुछ दिनों में वह वापस लौट आएगी।
पाकिस्तान के लाहौर पहुंचने पर अंजू को उसके फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह ने रिसीव किया। जिसके बाद अंजू नसरुल्लाह के घर पहुंच गई और फिर उसके बाद लगातार अंजू के वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार ने इन्हीं सब एंगल को लेकर जांच कराने का फैसला लिया है।