संसद में दिल्ली सेवा बिल पर आज चर्चा होनी है और सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष मंथन कर रहा है. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कमरे में विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं की बैठक हुई, खास बात ये है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस बैठक में शामिल हुए. शरद पवार बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पुणे में मंच साझा कर रहे थे और 24 घंटे के भीतर ही वह विपक्ष के साथ मिलकर रणनीति बना रहे हैं.
कल यानी 1 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसी कार्यक्रम में मंच पर पवार ने भी हिस्सा लिया. दोनों के एक साथ मंच पर आने को लेकर खूब सियासी चर्चाएं हुईं. कहा जाने लगा कि कहीं भतीजे अजित पवार की तरह चाचा शरद पवार भी एनडीए में शामिल न हो जाएं. दरअसल, पिछले महीने अजित पवार ने बगावत कर बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे. उनके साथ कई विधायक भी गए. चाचा-भतीजे के बीच एनसीपी पर दावे की भी जंग चल रही है.
#WATCH | Meeting of like-minded Opposition floor leaders underway at the Rajya Sabha LoP chamber in Parliament to discuss the strategy for the floor of the House. Sharad Pawar and Farooq Abdullah also present in the meeting. pic.twitter.com/FHnJ0ln6DJ
— ANI (@ANI) August 2, 2023
पीएम मोदी और शरद पवार के रिश्ते हमेशा चर्चा में रहते हैं. दोनों को काफी करीबी भी कहा जाता है. कार्यक्रम में भी दोनों एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले थे. पवार ने मोदी की पीठ भी थपथपाई. मंच पर उपमुख्यमत्री अजित पवार और अन्य नेता भी मौजूद थे. हालांकि, पवार मोदी सरकार की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. विपक्ष में भी उनकी अहम भूमिका है.