जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से बीते शनिवार को लापता हुआ सेना का जवान मिल गया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जावेद अहमद वानी से मेडिकल चेकअप के बाद पूछताछ की जाएगी. पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है.
ऐसा शक है कि जावेद अहमद इतने दिनों तक आतंकियों की गिरफ्त में थे तो इस दौरान वह किस-किस से मिले और कहां गए? इसके अलावा उन्हें किडनैप किसने किया था, पुलिस इस सवाल को लेकर भी गहनता से जांच कर रही है.
#Missing Army jawan has been recovered by Kulgam Police. Joint #interrogation will start shortly after medical checkup. Further details shall follow: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 3, 2023
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला ऐसा मामला है जहां पर अपहरण किए गए किसी सैनिक को सलामत बरामद किया गया है वरना आज तक जितने भी पुलिसकर्मियों या सैनिकों को आतंकियों ने किडनैप किया था उन सभी की उन्होंने हत्या की थी.
जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री में काम करने वाले जावेद अहमद वानी ईद की छुट्टी पर घर आए थे और शनिवार शाम को जब वह अपनी कार से कुलगाम जिले के चावल गांव में कुछ खरीदारी के लिए गए थे तभी उनका अपहरण किया गया था. तबसे ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी उन्हें ढूंढ़ रहे थे और आखिरकार गुरुवार शाम को पुलिस ने जावेद का पता लगाकर उनका पता लगा लिया.
कार से मिली थीं जवान की चप्पलें
पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान उनकी अनलॉक ऑल्टो कार कुलगाम के पास ही प्रानहाल से बरामद कर ली गई. कार से जवान की चप्पलें और खून के कतरे भी मिले थे. सेना के जवान की खोजबीन के लिए सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था.
2017 में भी सामने आया था केस
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान की किडनैपिंग का यह पहला केस नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें आतंकियों ने सेना के अधिकारियों का अपहरण किया. ठीक ऐसा ही मामला मई 2017 में भी सामने आया था. जिसमें छुट्टियों पर घर आये एक युवा सैन्य अधिकारी का शोपियां जिले में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. युवा अधिकारी यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आया था.