ज्ञानवापी ASI सर्वे का आज दूसरा दिन है। सुबह 9 बजे से ASI सर्वे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। 8 बजे तक वादी महिलाओं और उनके वकील को पहुंचना था जो ज्ञानवापी परिसर में पहुंच चुके हैं। आज के ASI सर्वे की बड़ी बात ये है कि सर्वे में मुस्लिम पक्ष भी शामिल होगा। सर्वे शुरू होने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।ज्ञानवापी जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। कहा जा रहा है कि आज रेडिएशन के जरिए हिन्दू स्मृति चिन्हों व दीवारों की जांच की जाएगी।
ज्ञानवापी ASI सर्वे में शामिल हुआ मुस्लिम पक्ष।
मुस्लिम पक्ष की ओर से सेकेट्री और मुफ़्ती शहर अब्दुल बातिन नोमानी, ज्वाइंट सेकेट्री एसएम इखलास अहमद, मुमताज, केयर टेकर शमशेर शामिल हैं।
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे पर बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का कहना है, “यह कानूनी प्रक्रिया है. सच्चाई सामने आनी चाहिए. सभी सहयोग कर रहे हैं।”
#WATCH | On ASI survey of Gyanvapi mosque complex in Varanasi, BJP MP Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' says, "It is a legal procedure…the truth should come out…everyone is cooperating".
He was in Varanasi to offer prayers at the Kashi Vishwanath temple. pic.twitter.com/3OtbG9AMdh
— ANI (@ANI) August 5, 2023
हिंदू पक्ष के वकील ने कहा-जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा
एएसआई की टीम आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए पहुंच गई है। हिंदू पक्ष के वकील, सुधीर त्रिपाठी ने कहा, “सर्वेक्षण आज सुबह 9 बजे शुरू होगा…यह सर्वेक्षण का दूसरा दिन है। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करें। हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आए हैं। हम इसका स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए। जल्द ही सर्वेक्षण से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।”
अंजुमन इंतजामिया ने एएसआई पर लगाया आरोप
नौ बजे से पहले ही ज्ञानवापी के ASI सर्वे में शामिल होने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सदस्य भी पहुंच चुके हैं। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के अधिवक्ता मुमताज अहमद ने इंडिया टीवी से बात की और कहा हम आज से इस सर्वे में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा अब तक ASI ने हमें कोई नोटिस नहीं दिया है। मुमताज अहमद ने आरोप लगाया कि ASI टीम अपनी मनमानी कर रहा है।