ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के पांचवे दिन मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) टीम परिसर में पहुंच चुकी है। एएसआइ टीम का आज का सर्वे व्यास जी के कमरे और पश्चिमी दीवार के पास जमा मलबे से शुरू हुआ है। वहीं, जानकारी मिली है कि आज तहखाना भी खुल सकता है। सर्वेक्षण के लिए पांचवें दिन ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की एक टीम वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहुंची और सर्वे का काम शुरू कर दिया है। ज्ञानवापी परिसर के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
गुंबद का सर्वेक्षण हो गया है
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम कर रही है। इसे लेकर, हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, “सर्वेक्षण आज सुबह 8 बजे शुरू हो गया है. ऐसा लगता है कि गुंबद का सर्वेक्षण हो चुका है। गुंबद का सर्वेक्षण का काम अब पूरा हो गया है और तहखाना’ का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। मलबा हटाए बिना फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संभव नहीं है.”
#WATCH | Varanasi, UP: As the ASI will continue the scientific survey of the Gyanvapi mosque complex today, lawyer of the Hindu side, Sudhir Tripathi says, "The survey will start at 8 am today…It seems the survey of the dome hasn't been completed. 'Tahkhana' is also being… pic.twitter.com/gVbBvXuj8G
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023
आज खुल सकता है तहखाना
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता रेखा पाठक ने बताया कि “आज ‘तहखाना’ खुल सकता है. हम सर्वेक्षण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। सुबह उठना और ड्यूटी पर जाना हमारी दिनचर्या बन गई है. हमारा काम निगरानी करना है. सर्वे सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा।”
#WATCH आज 'तहखाना' खुल सकता है…हम सर्वेक्षण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। सुबह उठना और ड्यूटी पर जाना हमारी दिनचर्या बन गई है…हमारा काम निगरानी करना है…सर्वे सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा: ASI द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष की… pic.twitter.com/BcuK8Ym3aF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
वकील विष्णु शंकर ने बतायी ये बात
मंदिर पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया- “एएसआइ की टीम बड़ी बारीकी से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर रही है। सर्वे करने वाली टीम हर जगह जाकर साक्ष्यों की जांच कर रही है। यह एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही से काफी अलग है। सर्वे पूरा होने में अभी समय लगेगा। यह उम्मीद करना उचित नहीं कि हर दिन कोई नई बात सामने आएगी। सर्वे पूरा होने पर रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी जाएगी। हम सभी को इस सर्वे के रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।”