एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने गंगोह थाना क्षेत्र के मैनपुरी गांव में छापा मारकर एक घर से करीब सात क्विंटल डोडा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एएनटीएफ के प्रभारी योगेंद्र सिंह और उनकी टीम ने थाना गंगोह पहुंच कर अपनी आमद दर्ज करवाते हुए स्थानीय पुलिस टीम को साथ लेकर मैनपुरी गांव के एक घर में छापेमारी कर ये नशीला पदार्थ बरामद किया है।
बतादें, डोडा को बोरों में भरकर रखा हुआ था। मौके पर मौजूद कामिल गफ्फार नाम के शख्स को पकड़ा लिया गया है। गंगोह थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुला ने बताया कि इस मामले में मुकरिम भी शामिल है, जोकि मध्य प्रदेश से ये डोडा ट्रक में लाया था। पुलिस ने कैंटर चालक और सह चालक को भी आरोपी बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें से दो नामजद आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं। दो अन्य की तलाश की जा रही है। पूछताछ में बताया गया कि ये डोडा हरियाणा और पश्चिम यूपी के शहरों में सप्लाई किया जाने वाला था।
दिलचस्प बात ये भी रही कि थाना गंगोह से कुछ ही दूरी पर ये नशीला पदार्थ रखा हुआ था और पुलिस को खबर नहीं थी। जबकि एएनटीएफ मेरठ को इसकी खबर लग गई थी।