‘न्यूज क्लिक’ नामक वामपंथी प्रोपेगेंडा पोर्टल को चीनी फंडिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को घेरा है। उनसे देश से माफी माँगने को कहा है। पूछा है कि चीन से फंड लेने वाले ‘न्यूज क्लिक’ के साथ कॉन्ग्रेस क्यों खड़ी है। साथ ही राजीव गाँधी फाउंडेशन को चीन से मिले पैसे को लेकर भी सवाल पूछा है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘न्यूज क्लिक’ जैसे मीडिया संस्थानों के जरिए भारत विरोधी अभियान चलाया जाता है। वामपंथी और अन्य दल भी इनका सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस का हाथ न्यूज क्लिक के साथ और न्यूज क्लिक के ऊपर चीन का हाथ। इसके लिए राहुल गाँधी को देश से माफी माँगनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि राजीव गाँधी फाउंडेशन में चीन से पैसा कैसे लिया गया और इसका कहाँ-कहाँ इस्तेमाल हुआ।” ठाकुर ने कहा कि कॉन्ग्रेस को बताना चाहिए कि ‘न्यूज क्लिक’ को समर्थन की उसकी मजबूरी क्या है? उसने चीन से पैसा लेने वाले संस्थान को समर्थन क्यों दिया? उससे क्या-क्या लाभ हासिल किया?
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जब राहुल गाँधी सदन में आ रहे हैं तो उनको बताना चाहिए क्या ये खेल तभी शुरू हो गया था, जब सोनिया गाँधी और वे ओलंपिक गेम्स देखने चीन गए थे। जिस न्यूज क्लिक का शेयर कभी 10 रुपए का था, जो घाटे में थी, उसके शेयर 11 हजार रुपए में कैसे बिके?”
कांग्रेस का हाथ #Newsclick के साथ, न्यूज़क्लिक के ऊपर चाइना का हाथ!
राहुल गांधी जी सदन में बतायें की राजीव गांधी फ़ाउंडेशन में कैसे चीन से पैसा लिया, उसे कहाँ-कहाँ खर्च किया।
राहुल जी…चीन द्वारा फ़ंडेड न्यूज़क्लिक को आपने क्यों समर्थन दिया, उस से आपको क्या-क्या लाभ मिला? pic.twitter.com/Ot0pUUibF7
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 8, 2023
गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में शनिवार (5 अगस्त, 2023) को एक लेख प्रकाशित कर अमेरिकी व्यवसायी नेविल रॉय सिंघम के साथ चीनी सरकार के रिश्तों और ‘न्यूज क्लिक’ को मिल रही फंडिंग का खुलासा किया था। यह बहुत कम लोगों को पता है कि गैर-लाभकारी संगठनों और शैल कंपनियों की आड़ में नेविल रॉय सिंघम चीन के सरकारी मीडिया के साथ मिलकर काम करता है और चीन के प्रोपेगेंडा को दुनिया भर में फैलाने के लिए फंडिंग कर रहा है
न्यूज क्लिक को लेकर हुए इस खुलासे के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में कहा था कि अभिसार शर्मा, रोहिणी सिंह और स्वाति चतुर्वेदी जैसे लोगों को केवल भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए चीन पैसा दे रहा है।