प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता में हो रही G20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी और अंतिम बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की सख्त नीति है।
‘भ्रष्टाचार से लड़ना हमारा कर्तव्य है’
कोलकाता में G20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर गरीबों और हाशिये पर रहने वाले लोगों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना हमारे लोगों के प्रति हमारा पवित्र कर्तव्य है।
#WATCH | "India has a strict policy of zero-tolerance against corruption," says PM Modi in a video message at G20 Anti-Corruption Ministerial Meeting in Kolkata. pic.twitter.com/A1uOGZanXf
— ANI (@ANI) August 12, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशी संपत्तियों की वसूली में तेजी लाने के लिए, G20 देश गैर-दोषी आधारित जब्ती का उपयोग करके एक उदाहरण स्थापित कर सकते हैं। इससे उचित न्यायिक प्रक्रिया के बाद अपराधियों की त्वरित वापसी और प्रत्यर्पण सुनिश्चित होगा।
पीएम मोदी ने इस बात पर जताई खुशी
पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे खुशी है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अनौपचारिक सहयोग पर सहमति बन गई है, क्योंकि इससे अपराधियों को कानूनी खामियों का फायदा उठाने से रोका जा सकेगा।” उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है, बाज़ारों को विकृत करता है।
'India has strict policy of zero-tolerance against corruption': PM Modi adresses G20 anti-corruption ministerial meet
Read @ANI Story | https://t.co/JW66kAW1hw#PMModi #G20India #G20anticorruptionministerialmeet pic.twitter.com/M4ZIuqVDcr
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2023