प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया. अपने करीब डेढ़ घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने कई बड़े ऐलान किए, साथ ही राजनीतिक विरोधियों को भी निशाने पर लिया. प्रधानमंत्री ने यहां कुछ योजनाओं का ऐलान करते हुए कहा कि जिनका शिलान्यास हम कर रहे हैं, उनका उद्घाटन भी हम ही करेंगे.
आज भारत पुरानी सोच, पुराने ढर्रे को छोड़ करके, लक्ष्यों को तय करके, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चल रहा है।
जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है, उसका उद्घाटन भी हम अपने कालखंड में ही करते हैं।#IndependenceDay pic.twitter.com/qAbgZTRR2i
— BJP (@BJP4India) August 15, 2023
लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिन योजनाओं का शिलान्यास हम कर रहे हैं, उनका उद्घाटन भी हम ही करेंगे. आपने हमें ऐसी शक्ति दी है, जिसे हम निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे.’ इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यहां से अगले पांच साल का रोडमैप भी देश के सामने पेश किया, साथ ही ऐलान किया कि वह अगले साल लाल किले की इसी प्राचीर से देश को अपने काम का हिसाब देंगे.
लाल किले से बड़ी योजनाओं का ऐलान बता दें कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ अहम योजनाओं का ऐलान किया, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन योजनाओं के कई महत्व भी हैं. पीएम मोदी ने लाल किले से मजदूरों, महिलाओं और मिडिल क्लास के लिए बड़े ऐलान किए.