मणिपुर में अभी भी अशांति का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों से आठ आग्नेयास्त्र और 112 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बलों ने छह विस्फोटक भी जब्त किये। पुलिस ने एक बयान में कहा कि ये बरामदगी बुधवार को बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, तेंगनौपाल, कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिलों से की गई।
इसमें कहा गया, ”मणिपुर में गोलीबारी की छिटपुट घटनाओं और प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने से राज्य में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।” इसके अलावा, टेंग्नौपाल जिले में छह बंकरों को नष्ट कर दिया गया है। इस बीच, असम के चार लोगों को इम्फाल पूर्वी जिले के मंत्रीपुखरी इलाके में कोडीन फॉस्फेट, एक ओपिओइड एनाल्जेसिक युक्त सिरप की 1,240 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया।
मणिपुर हिंसा में अबतक 160 की मौत
पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां मंगलवार को नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर (एनएबी) के अधिकारियों ने कीं।
मणिपुर में मई के महीने में जातीय झड़पें हुईं और तीन महीने से अधिक समय से यहां तनाव जारी है, जिसमें 160 से अधिक लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।