केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज ओडिशा दौरे पर हैं. उन्होंने पुरी में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लिया. इस अभियान के तहत वे ‘प्लांटेशन ड्राइव’ और ‘पंच प्रण प्रतिज्ञा’ कार्यक्रम में शरीक हुए. इस दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा भी उनके साथ मौजूद थे. इससे पहले दोनों मंत्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए.
#WATCH | Union ministers Nirmala Sitharaman, Dharmendra Pradhan and BJP leader Sambit Patra attended a plantation drive and 'Panch Pran Pledge' under ‘Meri Maati, Mera Desh’ programme in Puri, Odisha. pic.twitter.com/WztG1PEWLZ
— ANI (@ANI) August 17, 2023
इसके बाद निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान दोनों ने ओडिशा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने पुरी के सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘पंच प्रण प्रतिज्ञा’ कार्यक्रम में शरीक हुए. यहां उन्होंने बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ थीम पर एक कलाकृति तैयार की थी.
At the #MeriMaatiMeraDesh program at Central Sanskrit University, Puri. https://t.co/cK5no2NpdC
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 17, 2023
2047 तक भारत बनेगा विकसित देश
इस कार्यक्रम के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशियों की गुलामी के समय जो मानसिकता हमारे अंदर डाली गई है, उसे हमें निकालना बहुत जरूरी है. तभी भारत 2047 तक एक विकसित देश बनेगा और भारत पर गर्व करने का एक माहौल तब बनेगा.
संस्कृत यूनिवर्सिटी की झलक
Odisha | Union ministers Nirmala Sitharaman, and Dharmendra Pradhan attended the ‘Meri Maati, Mera Desh’ programme at the Central Sanskrit University, Puri, where school and college students joined hands together to form the map of India with tri-colour. pic.twitter.com/txilJWIWIW
— ANI (@ANI) August 17, 2023
क्या है मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम?
बता दें कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की घोषणा की थी. इसकी शुरुआत 9 अगस्त से हो चुकी है और ये अभियान 30 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. वीर सेनानियों की याद में देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.