बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने भी काशी की तरह वृंदावन कॉरिडोर का निर्माण जरूरी बताया है। मथुरा पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सभी सनातनियों को सनातन चिन्ह धारण करना चाहिए और तिलक अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकी नंदन महाराज के साथ प्रियाकांतजू मंदिर में जलाभिषेक किया और आगरा में जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबे केशवदेव विग्रह को लाने का संकल्प लिया।
वृंदावन के प्रियाकांतजू मंदिर में चल रहे सवा करोड़ पार्थिक शिवलिंग में भाग लेने पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उनकी इच्छा भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित होते देखने की है। जब सत्य सनातन के लिए आवाज उठाता है तो सुनकर ह्रदय गदगद हो जाता है। सभी को एकजुट होकर भारत को सनातन हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आना होगा। जिस दिन 25 करोड़ सनातनी हिन्दू अपने मस्तक पर तिलक लगाकर चलना शुरू कर देंगे, भारत में हिन्दू राष्ट्र की तस्वीर दिखना शरू हो जाएगी।
धीरेन्द्र शास्त्री ने देवकी नंदन महाराज के साथ प्रियाकान्तजू मंदिर पर चल रहे पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक पूजन किया। बागेश्वर महाराज ने अपने सिर पर शिवलिंग पिण्डी उठाकर विसर्जन के लिए अर्पित किया। बाद में श्रद्धालुओं को संबोधित करते धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि समय अब भागने का नहीं जागने का है। सब एकत्रित होकर जाग जाओ और भारत को सनातन हिंदु राष्ट्र बवि नाओ। इस मौके पर देवकीनंदन महाराज ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में भक्त बागेश्वर महाराज से मिलने पहुंचे। मंदिर सचिव विजय शर्मा ने मीडिया को बताया कि शिवलिंग महोत्सव में 6 लाख 11 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाये हैं। सवा करोड़ शिवलिंग पूर्ण कर आयोजन का समापन होगा।