बिहार के किशनगंज जिले में 62 साल के कलीमुद्दीन उर्फ कलुआ मुल्ला को परिजनों ने जिंदा जलाकर मार डाला। खजाने के लालच में परिजनों ने ऐसा किया। 14 अगस्त 2023 देर रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दुलाली गाँव में इस घटना को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद बीवी और बच्चे रात भर कलीमुद्दीन के शव के पास ही बैठे रहे। सुबह ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
बीवी, बेटे परवेज और बेटियों ने खजाना पाने के लिए जादू-टोना करने के फेर में कलीमुद्दीन की हत्या की। जब घर की बहू ने इसका विरोध किया, तो परिजनों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों को हत्या के बारे में पता चला जो आरोपित अजीब हरकतें करने लगे। वे कह रहे थे कि जिन्नात ने घर में खजाने से भरा घड़ा भेजा है। उसमें सोना-चाँदी भरा पड़ा है।
मामले की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को रस्सी से बाँध दिया था और घटना की सूचना बहादुरगंज पुलिस को दी। सब-इंस्पेक्टर पुष्प कुमारी ने इसे अंधविश्वास का मामला बताया है। पूछताछ में कलीमुद्दीन के बेटे ने बताया कि सोने और कीमती गहनों से घर भर जाने की लालच में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि मृतक के परिवार के सभी सदस्य मानसिक रूप से बीमार दिखाई दे रहे हैं।
वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिवार के सदस्य जादू-टोना करने वाले के जाल में फँस गए थे। जादू-टोना करने वाले ने परिवार के लोगों को बताया कि कलीमुद्दीन के पास सोने और कीमती गहनों से भरा एक छिपा खजाना है। इसके बाद कलीमुद्दीन पर परिवार के लोग कथित खजाने के बारे में बताने का दबाव डालने लगे। जब कलीमुद्दीन ने बार-बार खजाने के बारे में जानकारी से मना किया, तो परिवार वाले गुस्से में आ गए। इसके बाद परिजनों ने उसे पुराने कपड़ों में लपेटा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।